टायर फटने से पांच यात्री जख्मी, दो की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल भेजा
हमीरपुर। राठ डिपो की खटारा बस का पिछला टायर फटने से पांच यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के कर्मियों ने गंभीर घायल दो यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं तीन को मामूली चोंट आने पर गंतव्य को चले गए। बस में 52 यात्री सवार थे।
परिवहन निगम की हमीरपुर व राठ रोडवेज डिपो के बेड़े में लंबे समय बाद पिछले मई और जून माह में 25 नई बसें शामिल हुईं हैं। लेकिन यह बसें लंबी दूर पर यानी दिल्ली, लखनऊ, बनारस जैसे शहरों को भेजी जा रही हैं। हमीरपुर डिपो के बेड़े में पहले 63 बसों में ज्यादातर खटारा होने पर कुछ की नीलामी हुई है। वहीं 10 नई बसें मिली हैं। डिपो के बेड़े में कुल 58 बसें हैं। जबकि राठ डिपो में 79 बसों को बेड़ा है। इनमें 15 बसें नईं हैं। पुरानी बसें क्षमता से अधिक चल चुकी हैं। इनमें हार्न छोड़ सबकुछ बजता है। पुरानी बसों को ठोक पीट संचालित किया जा रहा है। ऐसी ही राठ डिपो की एक बस लेकर चालक सत्यदेव व परिचालक दीपू सक्सेना गुरुवार को यात्रियों को लेकर हमीरपुर जा रही थी। तभी थाना ललपुरा गांव के निकट हाईवे पर बस का पिछला टायर फट गया। जिससे सीट के नीचे की चद्दर फट गई। टायर वाली सीट व अगल बगल की सीटों पर बैठकर सफर कर रहे अभिनव पुत्र सुरेशचंद्र निवासी राठ, श्यामलाल पुत्र रामसेवक निवासी कस्बा सरीला व तीन अन्य घायल हो गए। इनमें अभिनव व श्यामलाल को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस के एलटी हरिओम सचान व चालक राम रहीम ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है। वहीं अन्य तीन यात्रियों को मामूली चोटें आने पर वह अपने गंतव्य को चले गए। अभिनव ने बताया कि वह अपने निजी काम आरटीओ आफिस जा रहा था। हादसे में उसके दोनों पैरों में फैक्चर है। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर रोडवेज बस के टायर फटने के बाद राठ डिपो के वर्कशाप से आए कर्मचारियों ने दूसरा टायर लगाया।