बुन्देलखंण्ड‌ क्षेत्र में चिकित्सा की बहुत ही आवश्यकता है: डीएम दुर्गा शक्ति

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

न्यूज़ वाणी बांदा। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भवः कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज कलेक्टे्ट सभागार में जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया
जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज सामुदायिक/प्राथमिक/ नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र तथा हेल्थ एवं वेलनेश सेन्टर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता एवं पोषण के माध्यम से स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

23 एवं 30 सितम्बर नगरीय/न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आयुष्मान मेला, 19 सितम्बर समस्त ब्लाक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक, 21 सितम्बर को समस्त स्कूलों द्वारा साइकिल रैली, 15, 18 व 25 सितम्बर तथा 01 व 02 अक्टूबर तक पुलिस लाइन बांदा रक्तदान शिविर, जिला चिकित्सालय बांदा एवं अतर्रा पोस्ट ग्रेजुवेट काॅलेज में रक्तदान शिविर तथा 30 सितम्बर को समस्त विभागों के कार्यालयों/चिकित्सालयों में अंगदान शपथ आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जो भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में चिकित्सा की बहुत ही आवश्यकता है। आयुष्मान कार्ड से 05 लाख तक का चिकित्सीय लाभ प्राप्त कर सकता है, इसलिए इससे सम्बन्धित पात्र व्यक्ति अपना कार्ड बनवाकर उसका लाभ प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य, आयुष्मान आपके द्वार ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। उन्होंने मीडिया बन्धुओं से अनुरोध किया कि मीडिया का इन कार्यों में बहुत बडा योगदान रहता है। सभी मीडिया के लोग गैर संचारी बीमारी सम्बन्धी कार्यों में प्रचार-प्रसार कर अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि डेंगू जैसी बीमारी से बचाव हेतु स्वच्छता की बहुत जरूरत है। घरों के आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखें, जल भराव न होने दें तथा वर्षा के मौसम में मच्छरों को पनपने से रोका जाए ताकि इस प्रकार की बीमारी न फैल सके। उन्होंने कहा कि मनुष्य का शरीर मृत्यु के बाद किसी काम नही आता, इसलिए अंगदान करना बहुत बडा पुण्य का कार्य है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोंगो को अंगदान करने हेतु प्रेरित किया जाए तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोंगो को जागरूक किया जाए तथा फैल रही बीमारियों के सम्बन्ध में एक-दूसरे की मदद करें तथा अपने आस-पास एक ऐसा माहौल बनाए कि बीमारी या मानसिक पीडित होकर आत्महत्या जैसे जघन्य कदम न उठा सके। आप लोग जन-जन में जागरूकता संदेश पहुंचाये कि मानसिक पीडित व्यक्ति को जिला अस्पताल तक मानसिक काउन्सलिंग हेतु पहुंचाकर उसकी मदर करें, जिससे वे आत्महत्या जैसे कदम न उठा सकें।
आयुष्मान भारत डिस्ट्रिक ऑपरेशन मैनेजर श्री कौशलेंद्र सेन जिनका मोबाइल नंबर 8423065080 है, जिसके माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आयुष्मान कार्ड हेतु हेल्पलाइन नंबर 180018004444 (स्टेट हेल्प लाइन नंबर), 14555 नेशनल हेल्प लाइन नंबर है। अधिक जानकारी के लिए जिला ऑपरेशन मैनेजर श्री सेन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.