सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया माता पुत्री का सम्मेलन
फतेहपुर। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में माता पुत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें यह संदेश दिया गया कि संसार में यदि कोई संबंध सबसे निकटतम होता है तो वह होता है एक मां और बेटी का क्योंकि मां को समझना और बूझना है तो उसके परिचय के महासागर की गहराई में उतरना होगा। इसी संबंध को आकृष्ट करते हुए माता-पुत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अंग्रेजी संवर्ग व्यवस्था प्रमुख आचार्या भावना सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों का परिचय कराकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयोजिका अखिल भारतीय बालिका शिक्षा रेखा चूड़ासमा, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय बालिका प्रमुख अर्चना अवस्थी एवं बालिका शिक्षा प्रांत प्रमुख अमृता सिंह की उपस्थिति रही मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए इसके महत्व को बताया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि एक शिक्षित बालिका ही एक अनुशासित समाज का निर्माण कर सकती है उन्होंने माता पुत्री के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बालिका की प्रथम पाठशाला उसकी मां होती है, और वही उसके जीवन का आदर्श होती है। कार्यक्रम में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद, बालिका शिक्षा क्षेत्रीय प्रभारी उमाशंकर मिश्रा जी, एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन सीमा सिंह एवं निकिता द्वारा किया गया।