फतेहपुर। हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत अचितपुर पिटाई गाँव में चैपाल आयोजित किया गया। चैपाल में एडीओं कौशलेन्द्र सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि,विकलांग, बृद्धा, विधवा पेंशन, राशनकार्ड सत्यापन मनरेगा एवं विकलांग आवास, का सत्यापन किया गया। एवं गोल्डन कार्ड की उपयोगिता की लोगों को जानकारी दी गई। वही चैपाल में मैहजूद सुनीता पत्नी बदलू ने बताया कि खेतों में जाने के लिए रास्ता छूटा हुआ था। लेकिन गाँव के दंबगई के बल रास्ता बंद कर दिया गया है।जिससे पीड़ित महिला को अपने खेत आने जाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड रही है।लेकिन चैपल में लेखपाल न पहूंचने के कारण रास्ता का निस्तारण नहीं हो सका। वही गाँव के ही जसंवत पुत्र छेदी लाल बताया कि पक्की सड़क से जगरूप घर खड़ंजा बनाने के लिए मांग किया है। इस मामले पर खड़जा लगाने का निस्तारण करते हुए एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह मौके पर ही सचिव और ग्राम प्रधान को खड़जा लगाने के लिए निर्देश दिए गए है। ध्यान सिंह पुत्र रामानंद ने आवास की मांग किया। मौके पर ही सचिव ने बताया कि सूची में नाम दर्ज है। अगले चक्र में आवास के लिए चयनित कर दिया जायेगा।इसके अलावा मौके पर 8 अन्य लोगों ने आवास की शिकायत पर एडीओं पंचायत ने छूटे हुए सभी लाभार्थी परक लोगों के नाम ग्राम सभा के रजिस्टर में दर्ज किया गया है। सहायक पंचायत कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं कि नियमित रूप से लाभार्थी परक योजनाओं को आनलाइन आवेदन करें। इस मौके पर एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान शिव देवी पत्नी विश्राम, सचिव मकरंद कुमार मिश्रा, सहायक पंचायत अनमिका देवी एवं रोजगार सेवक मैहजूद रहे।