एक ही रात में चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया

फल दुकानदार से 25 हजार, दूसरी दुकान से नगदी व सामान ले उड़े
मुस्करा । कस्बे में गुरुवार रात चोरों ने एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया।
एक के बाद एक हुईं चोरी की घटनाओं से कस्बावासी सहम गए हैं, और तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। उधर पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी है।
कस्बे के चार थोक शीतला मंदिर मुहाल निवासी बबलू शुक्ला पुत्र रामहेत ने बताया कि रात वह अपने परिवार संग घर में सो रहे थे। मध्य रात के बाद चोर उनके घर में घुसे और सात हजार नगद, एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। पीड़ित ने चोरों के घर में घुसने के पैरों के निशान भी दिखाए। वहीं इनके पड़ोसी इलाही पुत्र वाहिद ने बताया कि चोर उनके घर से 25 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल फोन चुरा ले गए। सुबह जागे तो घर में सामान बिखरा पड़ा देख भौंचक्का रह गए। बताया कि चोरी की घटना से उनके पूरे परिवार का रो-रो कर बुराहाल है। वह फल का ठेला लगाकर घर का भरण पोषण करते हैं। वहीं पड़ोसी नारायण साहू पुत्र जमुनादास ने बताया कि चोर उनके घर से मोबाइल फोन चुरा ले गए, लेकिन वह फोन सुबह इलाही के घर के बाहर पड़ा मिला है। पड़ोसी चुन्टा पुत्र अइया कुशवाहा ने बताया कि चोर उनके घर से 800 रुपये नगद जो उनकी पेंटी की जेब में पड़े थे चुरा ले गए। वहीं बिलगांव तिगैला के रामगोपाल पुत्र मूलचंद्र साहू ने बताया कि घर में रखे किराने की दुकान की गोलक से बिक्री के लगभग 2500 रुपये नगद और किराने का सामान टाफी, चाकलेट आदि चुरा ले गए। बताया कि चोर दुकान के अंदर घुसकर कोल्ड ड्रिंक आदि भी पीते खाते रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले शनिवार रात चोरों ने हमीरपुर रोड मुख्य बाजार में एक किराना दुकान की शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम से जांच भी करवाई थी। लेकिन चोरी की घटना अभी तक नहीं खुली। चोरों ने उसी के जवाब में एक बार फिर  एक साथ पांच घरों को निशाना बनाकर पुलिस की नाक में दम कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है, पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.