बारिश के बीच नदी व नाले उफाने का रहा असर
मौदहा । परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक और जूनियर स्तर पर आयोजित की गईं निपुण एसेसमेंट नैट परीक्षा में 2761 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। इसके पीछे लगातार हो रही रुक रुककर बारिश के बीच क्षेत्रीय नदी और नालों के उफान का असर देखा गया। जिसके चलते कई स्कूलों में अध्यापक ही समय पर नहीं पहुंच सके।
भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली निपुण एसेसमेंट परीक्षा नैट का आयोजन दो चरणों में किया गया। जिसमें पहले चरण में कक्षा एक से तीन तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा कराई गई। जिसमें विकासखंड के समस्त स्कूलों में पंजीकृत कुल 8312 छात्रों के सापेक्ष 1141 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे चरण में आयोजित कक्षा चार, पांच, छह, सात और आठ के छात्रों की परीक्षा आयोजित हुई। इनमें पंजीकृत कुल छात्र 13410 के सापेक्ष 1620 ने परीक्षा छोड़ दी। बताते चलें कि 2761 छात्रों के परीक्षा छोड़ने के पीछे क्षेत्र में लगातार हो रही रुक रुककर बारिश के साथ ही नदी और बरसाती नालों पर उफान मुख्य कारण माना जा रहा है। जिसमें देखा गया कि स्कूल पहुंचने में अध्यापकों और छात्रों को परेशानी में दिक्कत पैदा हुई। कुछ स्कूलों में समय से अध्यापक भी नहीं पहुंच सकें। जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरीए जानकारी दी है।