राठ(हमीरपुर)। भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये गये अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत बीती शाम नगर के अतरौलिया मोहल्ला में क्षेत्रीय विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने लोगों से एक मुट्ठी चावल व एक मुट्ठी मिट्टी कलश में ली। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
भाजपा के जिला महामंत्री उमाकांत राजपूत के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती संतराम राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया व राठ ब्लॉक प्रमुख रामदुलारी अनुरागी ने नगर के मोहल्ला अतरौलिया में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम के अंतर्गत गलियों में घूम-घूम कर मोहल्ले वासियों से एक मुट्ठी मिट्टी व एक मुट्ठी चावल लिया। क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि इस एक मुट्ठी मिट्टी व एक मुट्ठी चावल को प्रत्येक घर से लेने के पीछे देश के वीर सपूतों को याद करना है। इस मिट्टी व चावल से शहीदों के लिए बहुत बड़ा स्मारक बनाया जाएगा। जिसमें देश के सभी लोगों का मिट्टी व चावल के द्वारा सहयोग होगा। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारम्भ भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करने के लिए किया है। मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान देश भर में अमृत कलश यात्रा का आयोजन चल रहा है। यह अमृत कलश यात्रा देश के हर कोने से कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी। मिट्टी का नमन और वीरों का वंदन मेरी माटी मेरा देश अभियान का प्रमुख उद्देश्य हैं। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, भाजपा के जिला मंत्री देवी सिंह, स्वर्णकार धर्मशाला अध्यक्ष बृजभूषण दाऊ, नगर अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, महामन्त्री दीपू मुंशी, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र गांधी, भाजयुमो जिला महामंत्री राजीव आर्य, उदित नारायण त्रिपाठी सहित अनेकों भाजपाई मौजूद रहे।