कृषि इंजिनियरिंग के छात्र प्रगति की ओर

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रोo महाविद्यालय इटावा के अधिष्ठाता डॉक्टर एन के शर्मा ने अवगत कराया है कि इस महाविद्यालय से वर्ष 2003 में बीटेक कृषि इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्तकर्ता डॉ. विमल मिश्रा इस संकाय के मेधावी छात्र रहे हैं वर्तमान में डॉक्टर मिश्रा आईआईटी गांधीनगर में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं डॉक्टर मिश्रा ने एम टेक आईआईटी खड़कपुर एवं पीएचडी की उपाधि अमेरिका से प्राप्त की है डॉक्टर मिश्रा वर्तमान में जलवायु परिवर्तन विषय पर शोध कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट शोध कार्यों के दृष्टिगत भारत सरकार ने उनको शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है इस पुरस्कार के लिए भारत सरकार ने पूरे देश के 12 युवा वैज्ञानिकों का चयन किया जिसमें डॉक्टर विमल मिश्रा शामिल है वर्तमान में डॉक्टर विमल मिश्रा बीजिंग चीन में एक कांफ्रेंस में भाग लेने गए हुए हैं अधिष्ठाता महोदय ने व्हाट्सएप के माध्यम से हुई वार्ता में उनको इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है, महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियो, शिक्षकों एवं छात्रों में उनकी इस उपलब्धि के लिए हर्ष का माहौल व्याप्त है। चीन से डॉक्टर मिश्रा ने अपने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए यहां के छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की है उनकी इस उपलब्धि पर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके द्वारा इस विश्वविद्यालय के नाम को रोशन किए जाने के लिए बधाई दी है भारत लौटने के उपरांत डॉक्टर मिश्रा माननीय कुलपति महोदय से वार्ता कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.