सिविल सर्जन मुहाल में एकत्र गोबर से संक्रामक बीमारी बना भय
हमीरपुर। जिले में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिला अस्पताल में 21 संभावित डेंगू रोगियों की एलाइजा जांच में पांच माह के बालक सहित कुल तीन नए रोगी चिन्हित हुए हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका की टीम शहर में दवा छिड़काव के साथ ही साफ सफाई एवं सघन सर्वे किया। संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान की शुरुआत हो गई। जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। दूसरे दिन भी पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार कर दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराई। पालिका के सफाई कर्मियों ने बस्तियों के नाले-नालियों की सफाई कराई। वहीं शहर के सिविल सर्जन बंगला वार्ड 14 में गंदगी का अंबार लगा होने से स्थानीय लोगों संक्रमण का भय सता रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग यहां भैंस का गोबर एकत्र करते है।जो बारिश होने पर गोबर बह कर सड़कों पर आ जाता है। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है। संक्रामक बीमारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है। पूर्व सभासद संध्या वर्मा व नेत्र चिकित्सक डॉ सुरेश ने नगर पालिका इओ व अध्यक्ष से शिकायत कर गोबर हटवाने की गुहार लगाई है।