मौदहा। किसानों की बद से बदतर होती जा रही स्थिति को देखते भाकियू ने दस सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें सुमेरपुर बांदा रोडवेज बस सेवा, सिसोलर क्षेत्र के गांवों की सड़कों की दयनीय स्थिति और सिसोलर पीएचसी और पशु अस्पताल में डाक्टरों की नियुक्ति की मांग प्रमुखता से रखी गई।
जिलाध्यक्ष शिवपूजन निषाद सहित लगभग दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि क्षेत्र में इस साल बरसात नहीं होने से किसानों की फसल खराब हो गई हैं। जो बची हैं उन्हें अन्ना पशु खराब कर रहे हैं। इसलिए जिले को आपदा प्रभावित घोषित किया जाए। किसानों को किसान सम्मान निधि के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तो उसके लिए गावों में चौपाल लगाकर मुनादी कराकर किसानों को सम्मान निधि उपलब्ध कराई जाए। इतना ही नहीं सुमेरपुर से बांदा के लिए रोडवेज बस सेवा, सिसोलर क्षेत्र के गांवों की अवैध खनन द्वारा जर्जर हो चुकी सड़कों को बनाने के साथ ही सिसोलर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु अस्पताल में डाक्टरों की तैनाती की मांग प्रमुखता से रखी गई है। इस दौरान कबीर उददीन, कामता प्रसाद, विवेक चंद्र, आरिफ, प्रमोद, मुनीम, अरविंद, राजोल, विज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, रामराज सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।