क्राफ्ट कटिंग सर्वे कार्य न करने वालों कर्मचारी होगें सेवामुक्त- सीडीओ

घटिया शौचालय निर्माण पर संबंधित के खिलाफ सीडीओ ने एफआईआर  के दिए आदेश
 मौदहा। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने गुढ़ा गांव के सार्वजनिक शौचालय के घटिया निर्माण व लागत से अधिक धन निकालने के साथ संचालन से पहले गिरने की कगार पर पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश एडीओ पंचायत अमरसिंह को दिए।
सीडीओ ने कस्बा के छिमौली मार्ग स्थित 12 वर्ष पूर्व निर्मित बेसिक शिक्षा स्कूल भवन को अभी तक विभाग को हस्तांतरित न किए जाने की शिकायत पर एक जांच कमेटी गठित करने के साथ ही दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि क्राफ्ट कटिंग इस समय शासन के महत्वपूर्ण कार्यों में से है। जिसे करने के लिए लगाए गए रोजगार सेवक व पंचायत सहायक जिनमें कुछ तो काम पर आए। वहीं अभी तक जो भी अपने नियत स्थान पर कार्य शुरू नहीं किया वह तत्काल कार्य शुरू कर दें। अन्यथा की स्थिति में उन्हें नोटिस देने के साथ ही सेवा मुक्त कर दिया जाएगा। समाधान दिवस में 66 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें छह का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य सभी शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जहां कस्बे के कई मोहल्ले में पानी की समस्या की आवाज गूंजी तो गुशियारी व इचौली के किसानों ने खेतों को जाने वाले उनके चकमार्गों पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के अधिकारियों की तारबाड़ी कर यहां  के चक मार्ग अवरुद्र कर देने की शिकायत की। वहीं गुढ़ा गांव के पूर्व प्रधान लेखराम व मौजूदा प्रधान गंगा दिन के बीच पुराने भुगतानों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी के सामने खासी बहस हुई। पूर्व प्रधान 6 लाख का पूर्ण भुगतान चाहता था। जबकि मौजूदा प्रधान ने कहा कि मामला भ्रष्टाचार से ओतप्रोत है इसकी जांच होनी चाहिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.