एसपी ने तीजा महोत्सव की तैयारीयों का किया निरीक्षण

० सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के दिए निर्देश
सुमेरपुर। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने कस्बे का भ्रमण करके तीजा महोत्सव की चल रही तैयारीयों का निरीक्षण किया और सीओ सदर सहित थानाध्यक्ष को सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
 शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने तीजा महोत्सव के मद्देनजर पशु बाजार मेला मैदान, रामलीला मैदान के अलावा छोटी बाजार, हरचंदन तालाब का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ में चल रहे सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष राम आसरे सरोज को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोर कसर बकाया नहीं रहनी चाहिए। भीड़ को मद्देनजर रखकर उन्होंने हरचंदन तालाब के भीटा में मजबूत बैरीकैटिंग कराने के निर्देश दिए और कहा कि यह कार्य प्रत्येक दशा में शनिवार शाम से शुरू हो जाए। हरचंदन तालाब पर मौजूद श्री कृष्ण लीला तीजा कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ बब्बू दीक्षित से उन्होंने नांग नाथ लीला की जानकारी लेकर तालाब में विशेष सावधानी बरतने के साथ गोताखोर तैनात करके निर्देश मातहतों को दिए। इसके बाद वह मुख्यालय रवाना हो गई। निरीक्षण के दौरान कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार त्रिपाठी के अलावा कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.