हसवा में पीएम के जन्मदिवस पर निःशुंल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

फतेहपुर। विकास खंड क्षेत्र के हसवा कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर कुमार मेडिकल स्टोर में बायु हेल्थ केयर के सौजन्य से हृदय रोग विशेषज्ञ और चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा एलर्जी टेस्ट एवं एलर्जी से निदान और बी पी, शुगर तथा पीक फ्लो मीटर द्वारा फेफड़ों की ताकत की जांच संबंधित निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में कस्बा सहित आसपास के सौ से अधिक ग्रामीणों ने अपनी निशुल्क जांच करवाया। और निशुल्क दवा भी प्राप्त किया। कुमार मेडिकल स्टोर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में सबसे ज्यादा नाक की एलर्जी ,नाक का बंद होना ,एलर्जिक राइनाइटिस, फेफड़ों के संक्रमण ,छाती में जकड़न होना ,बार-बार बलगम आना, ब्रोंकाइल अस्थमा, फेफड़ों की टीवी, बीपी ,मधुमेह और थायराइड संबंधी रोगी ,खांसी में खून आना इन बीमारियों से ग्रसित और इन बीमारियों के लक्षण दिखने वाले ग्रामीण रोगियों की जांच की गई । और जांच के बाद निशुल्क दवा भी दी गई। डॉक्टर साक्षी मिश्रा ने ग्रामीणों से कहाकि आगे भी अगर इन बीमारियों के लक्षण है। तो फतेहपुर शहर में आकर संपर्क कर सकते हैं । हर तरह की मदद की जाएगी। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में डॉक्टर साक्षी मिश्रा और उनकी टीम, कुमार मेडिकल स्टोर के संचालक मनोज कुमार सेन केसरवानी ,प्रदीप केसरवानी, मंजेश केसरवानी ,ऋषभ केसरवानी , ,शेर सिंह ,पंकज कुमार ,सुभाष और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.