मौदहा। आम नागरिकों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना चल रही थी। जिसके चलते सभी आयुष्मान कार्ड धारकों के परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। इसको लेकर पंद्रह दिवसीय महाअभियान की शुरुआत रविवार को धूमधाम से की गई।
रविवार सुबह कस्बे की सरकारी अस्पताल में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना यानी आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत की गई। अभियान आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत सभी नागरिकों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनने से वंचित लोगों की खोजकर सीएचसी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटरों, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जाएगा। इस दौरान डा.जय साहू, डा.उमाकांत, डा.संदीप पाल,डा.रवि, अजय शिवहरे, अंकित सचान, अखिलेश सचान, सीनियर स्टाफ नर्स अमीषा, आरती, यूनिसेफ से अभिषेक, बीसीपीएम अब्दुल शफीक और आयुष्मान मित्र फरहत खान मोनू सहित स्टाफ मौजूद रहा।