विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत हुआ कार्यक्रम
हमीरपुर। जिले के प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल उर्फ मन्नू कोरी की अध्यक्षता में विश्वकर्मा दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का कार्यक्रम हुआ। जिसमें लाभार्थियों को टूल किट वितरित किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री के सम्बोधन का सजीव प्रसारण देखा गया।
प्रभारी मंत्री ने कहा गांव में लोहार, कुम्हार, नाई, बढ़ई आदि कारीगरों का यह पुरानी परम्परा व्यवसाय है। जिससे वे अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। परन्तु आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण उनका रोजगार आगे नहीं बढ़ पा रहा था। वर्तमान सरकार उन्हे रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही निशुल्क टूल किट देने का काम कर रही है। ताकि स्वारोजगार को आगे बढ़ाकर समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें।
प्रभारी मंत्री ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थी राजेश कुमार, अतुल प्रताप सिंह, कैलाश, स्वतंत्र, विजय पाल, अंकित, शंकर, मनोज कुमार, रामरती व अनुसुइया को टूल किट दिए। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों राजाराम, प्रीती, खुशबू, रामजानकी, दिव्यांशू, सिद्धन, आदर्श, सुनीता, राजेश कुमार व आदर्श कुमार को लाभांवित किया। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकुत पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को डेमो ताला चाभी तथा उद्यमियों को क्रमशः इशरत जहां बेन्गल्स उत्पाद 10 लाख, मृतुंजय गुप्ता बेकरी उत्पादन 20 लाख, रामेन्द्र सिंह ब्रास वस्तु उत्पादन 25 लाख, गोपी नाथ सोलर पैनल उद्योग 18 लाख व रामजी मिठाई उद्योग 4.8 लाख लाभार्थियों को डेमो चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में सदर विधायक मनोज प्रजापति, विधायक राठ मनीषा अनुरागी, अध्यक्ष जिला पंचायत जयंती राजपूत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुलदीप निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील पाठक, जिलाधिकारी राहुल पांडेय, सीडीओ चन्द्र शेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डॉ.नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे राजेश यादव, पीडी साधना दीक्षित, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार मिश्रा, एलडीएम संगम लाल मिश्रा, उपायुक्त उद्योग रवि वर्मा व अन्य अधिकारी, कर्मचारी व लाभार्थी उपस्थित रहे। संचालन जलीस खान ने किया।