पकड़े गए चोर सामान व नगदी बरामद की
मुस्करा । पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाई और महज 48 घंटे में कस्बे में हुई एक साथ पांच घरों में चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस की सक्रियता की कस्बे के लोग सराहना कर रहे हैं।
पिछले गुरुवारर की रात कस्बे के चार थोक शीतला माता मंदिर मुहाल में चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाकर हाथ साफ किए थे। इतना ही नहीं इसके पहले आठ सितंबर की रात भी चोरों ने हमीरपुर रोड मुख्य बाजार स्थित महेंद्र साहू की किराने की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस की निगाहें चोरों को ढूंढ रही थी। रविवार को चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। साथ ही चोरी का माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन ने बताया कि चोरी की घटना के चलते एक टीम गठित की थी। जिसमें एसएसआई नंदकिशोर यादव के साथ कांस्टेबल वेदप्रकाश, जितेंद्र, अनुज कुमार थे। बताया कि मुखबिर की सूचना और मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपी श्यामबाबू उर्फ प्रदीप कुमार पुत्र अरविंद राजपूत निवासी कुर्रा थाना राठ को अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से बबलू शुक्ला, इलाही एवं अन्य तीन घरों से चोरी हुए एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, किसान कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक बैग में काजू, किशमिश, बादाम, सिगरेट के डिब्बे और 5750 रुपये नगद बरामद किए है। बताया यह शातिर चोर है। इसने चोरी की बात पूछताछ में कबूल की है। बताया यह चोरी की घटना को अकेले ही अंजाम देता है ताकि माल के बंटवारे में किसी प्रकार का झंझट न हो। बताया कि पिछले एक महीने से मुस्करा कस्बे को वह टारगेट किए था। कहा चोर के खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस के इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।