भाजपा कार्यालय में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ योजना को लॉन्च किया तथा भारत के पहले इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर “यशोभूमि” का उद्घाटन किया । इस अवसर पर पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश को संबोधित किया ।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मुनेश सिंह बघेल की अध्यक्षता में पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एलईडीई स्क्रीन लगाकर सुना गया ।
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला मंत्री रजत चौधरी के संयोजन में चौगुर्जी स्थित प्राचीन शिव-मंदिर में लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया एवं जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पूजा-अर्चना कर मोदी जी के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ अतिथिगणों द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके किया गया ।
कार्यक्रम में जनपद में पारंपरिक व्यवसाय करने वाले सुग्रीव प्रजापति- कुम्हार, संजीव शर्मा,सुनील विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा, संदीप शर्मा-बढई
दीपक कश्यप-मछुआरे, उमेश -राजमिस्त्री, आशुतोष वर्मा-सुनार, अवनीश वर्मा-सुनार, मोहन-राजमिस्त्री, संजय चौहान-लोहार को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने पूरे भाजपा परिवार की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि निकट भविष्य में, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी और उपकरण बहुत आवश्यक होंगे। ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना के तहत, सरकार ने विश्वकर्मा भागीदारों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है । प्रशिक्षण के दौरान कारीगरों को 500 रुपये प्रदान किए जाएंगे तथा 1,500 रुपये टूलकिट खरीदने के लिए दिए जाएंगे । सरकार कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग में भी मदद करेगी। पीएम में कारीगरों से अनुरोध भी किया है कि केवल उन्ही दुकानों से टूलकिट खरीदें जो जीएसटी पंजीकृत हो तथा मेक इन इंडिया के तहत बने टूलकिट ही खरीदें ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा लांच की गई पीएम विश्वकर्मा योजना से 18 पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े कारीगर लाभान्वित होंगे। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। योजना में देशभर में करीब 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को फायदा मिलेगा। योजना के पहले चरण में कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा। वहीं, अगले चरण में यह रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी। योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी मिलेगी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री श्यामू राजपूत ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, राकेश यादव, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल, हरनाथ सिंह, देवप्रताप भदौरिया, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, रजत चौधरी, राहुल राजपूत, चक्रेश जैन, डॉ ज्योति वर्मा, ममता कुशवाहा, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मुकेश यादव, अजय यादव ‘बिंदु’, अंशुल दुबे, विरला शाक्य, मनीषा शुक्ला, अकांक्षा गुप्ता, शरद तिवारी, गोविंद दुबे, सत्यम राजपूत, बासु चौधरी, सतीश शाक्य, दीपक शाक्य, उदयवीर दोहरे, रईसुद्दीन राइन, सहित जिला पदाधिकारी, ओबीसी मोर्चा पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.