जयचंदापुर गाँव में ट्रांसफर जला किसान परेशान.

-बिजली के न आने छात्रों की पढ़ाई हो रही है चैपट.
हसवा, फतेहपुर। विकास खंड क्षेत्र के अचिंतपुर पिटाई मजरे जयचंदापुर गाँव में 15 दिनों से ट्रांसफर जल गया है। जिससे टयूवेलो और घरों की बिजली नदारत है। किसानों की धान की फसल सुख रही है। लेकिन समय बारिश होने के कारण किसानों की धान फसल बच गईं है। लेकिन पालिया पावर हाउस के जिम्मेदार अधिकारी मौन है। किसानों की शिकायत करने पर भी अधिकारियों की नींद नहीं खुली। जिससे क्षेत्र के किसान परेशान है। गाँव के ही रामाभईया, सुरेश कुमार राजपूत, जयकरण सिंह, किसान यूनियन ग्राम पंचायत अध्यक्ष रमेश, तीरथ भाई, लवकुश, शैलेंद्र, नरेश वीरेंद्र सिंह, ठुनगु, सिंह उमेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पवन सिंह, रविंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, आद किसानों ने बताया कि गाँव में 15 दिनों से ट्रांसफर जल गया है। पालिया पावर के जेई अनिल कुमार को जानकारी दिया गया है कि गाँव लगा ट्रांसफर जल गया है। लेकिन अब तक बदला नहीं गया है। जिससे गाँव के किसानों के फसल सुख रही थी। लेकिन ईश्वर की महिला हुई कि सुख रही फसलों को बारिश ने बचा दिया। लेकिन पालिया पावर हाउस के जिम्मेदार अधिकारियों की नींद अभी तक नहीं खुली।वही गाँव के छात्रों में अभिषेक, नीरज अंकुश, शिवकुमार, शिवसिंह, पुजा देवी, ऊषा देवी, लक्ष्मी देवी, माला देवी, साधना देवी, राज रानी आदि बच्चों ने बताया कि बिजली के न आने से हम लोगो की पढ़ाई भी चैपट हो रही है। क्योंकि बिजली नहीं आने से पढाई चैपट हो रही है। सरकार के नियमों का पालन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नहीं करते हैं। जिससे गाँव में हम छात्रों की पढ़ाई मोमबत्ती के सहारे हो रही है। इस मामले पर जेई अनिल कुमार ने बताया कि गाँव के लोग किसी एक व्यक्ति के नाम आनलाइन कर दे। जिसके नाम कनेक्शन बिल जमा हो। क्योंकि उसी नाम पर आनलाइन 18001805025 आवेदन करें। और दो में जला ट्रांसफर बदल जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.