कोतवाली पुलिस द्वारा टप्पेबाजी करने वाली एक विधि विरूद्ध बालिका व एक अभियुक्ता गिरफ्तार 

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा टप्पेबाजी करने वाली एक विधि विरूद्ध बालिका व एक अभियुक्ता को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से चोरी किये गये आभूषण व एक स्विफ्ट कार की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
दिनांक 16.09.2023 को रिंकी भदौरिया पत्नी विजेन्द्र सिंह निवासी 04 शहर का नाका थाना मल्लगढ़ जनपद ग्वालियर (म0प्र0) द्वारा थाना कोतवाली रास्ते में ऑटो से जाते समय अपने पर्स जिसमें सोने के आभूषण थे व नकदी चोरी होने एवं ऑटो में बैठी दूसरी महिला से चाँदी की पायल व आधार कार्ड चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीरी सूचना दी सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 256/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के अऩावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 18.09.2023 को थाना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भम्रणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर 01 विधि विरूद्ध बालिका व 01 अभियुक्ता को समय 09.10 बजे टी0टी0 तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से 02 पर्स, 06 सोने की अँगूठी,पायल, 02 सोने की चैन एवं अन्य चोरी किये गये आभूषण बरामद किये गये । कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह आभूषण उसने अपने साथी सूरज के साथ मिलकर दिनांक 16.09.2023 को ऑटो से चोरी किये थे । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 256/23 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
अभियुक्ता की निशादेही के आधार पर सूरज पुत्र रमेश निवासी ग्राम बामनी खेडा(सराय) थाना कोतवाली सदर जनपद पलवल हरियाणा उम्र करीब 31 वर्ष का नाम प्रकाश में आया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है । गिरफ्तार किए गई अभियुक्तगण 01. 01 अभियुक्ता ।02. 01 नाबालिका। पंजीकृत अभियोग में
1. मु0अ0सं0 256/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद इटावा
महिला का आपराधिक इतिहास आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 475/2018 धारा 379/411 भादवि0 थाना करहल मैनपुरी 2.मु0अ0सं0 256/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली इटावा
3.मु0अ0सं0 140/23 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाइन इटावाविधि विरूद्ध बालिका 1.मु0अ0सं0256/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली इटावा 2.मु0अ0सं0 140/23 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा पुलिस टीम मे निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली, उ0नि0 नितिन कुमार, का0 निवेश कुमार, योगेश कुमार, पंकज कुमार, म0का0 रितू तिवारी, म0का0 ललिता ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.