अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित वारिस परिवार कमेटी भारत संस्था शाखा , इटावा ने जिलाधिकारी , इटावा को दिया ज्ञापन

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित वारिस परिवार कमेटी भारत संस्था शाखा , इटावा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट इटावा के माध्यम से 8 सूत्रिय ज्ञापन पत्र दिया मांगें निम्न प्रकार है। 1 – स्वतंत्रता संग्राम सैनानी परिजनों को आश्रित/ वारिस प्रमाण पत्र देने के लिये कैम्प लगा कर देने की व्यवस्था l 2 – परिवार मे समानता , शान्ती बनाये रखने हेतु परिवार के समस्त परिजनों को समान लाभ दिया जावें । 3- अर्थिक , मानसिक , शारिरिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े परिजनों को निःशुल्क शिक्षा , रोजगार व आवास उपलब्ध कराये जावें । 4 – स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की जन्म भूमि मे उनके नाम से मार्ग , द्वारा , विद्यालय , पार्क आदि का निर्माण कराया जावें । 5 – स्वतंत्रता संग्राम सैनानी परिजनों के पहचान हेतु सरकार उन्हें परिचय पत्र देने की व्यवस्था करें । 6 -स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कल्याण परिषद मे लोकतंत्र सैनानी को स्थान न दिया जावे। देश भक्तों के कल्याण हेतु बनाई गई परिषद का दुरुपयोग होने से रोका जावें । 7- सरकारी विभागों मे आरक्षण कोटा पूरा किया जावें 8 – रजत जयन्ती वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर केन्द्र व प्रान्त सरकारों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से किया जावे ।
समस्त स्वंतत्रता संगाम सेनानी को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करें ज्ञापन देने मे मुख्य रूप से से जगत किशोर ऋृषिस्वर , दिनेश सिंह महामंत्री , कमला वर्मा ,हरीशंकर पटेल , प्रेमकुमारी पोरावाल , अखिलेश , किशन कुमार पोरा वाल , ज्ञानेन्द्र सिंह , गीता देवी आदि स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों ने दिया ज्ञापन

Leave A Reply

Your email address will not be published.