ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा जैन धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार पर्यूषण पर्व मंगलवार 19 सितंबर से 28 सितंबर दस दिनों तक चलने वाले त्योहार पर नगर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी लालपुर वरहीपुरा कटरा नया शहर चौगुजी सरायसेख पंसारी टोला करनपुरा फूलन देवी डंडा जैन मंदिरों में नित्य नियम अभिषेक शांति धारा एवं दस लक्षण धर्म की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई मंगलवार से उत्तम क्षमा धर्म से शुरू होने वाले दसलक्षण पर्यूषण 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म तक चलेगा इसी दिन भगवान वास पूज्य का मोक्ष कल्याणक भी मनाया जाएगा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी के अध्यक्ष संजू जैन महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जैन मेजर ने बताया नशियां जी अतिशय क्षेत्र पर प्रातः 7:00 बजे से श्री जी का जलाभिषेक शांति धारा एवं संगीत के साथ पूजा प्रारंभ की गई प्रातः काल से ही श्रद्धालु पीत वस्त्र पहनकर मन्दिर पहुंचे
नया शहर जैन मंदिर पर पंडित महेंद्र कुमार जैन के सानिध्य में नवग्रह विधान धूमधाम से प्रारंभ हुआ 9 दिन तक चलने वाले विधान में इंद्र और इंद्राणियों ने जोड़े से बैठकर नवग्रह विधान की पूजा की नशियां जी जैन मंदिर पर पुजारी नवनीत जैन बबुआ ने सामूहिक पूजा की जिसमें प्रदीप जैन राजू जैन अनिल जैन कमोद जैन जयप्रकाश जैन आदि पुजारी शामिल रहे।