केप्री गोल्ड लोन की ब्रांच का हुआ उद्धघाटन

फतेहपुर। शहर के वर्मा चौराहा में मंगलवार को केप्री गोल्ड लोन ब्रांच के उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरबीआई के जनरल मैनेजर अवधेश कुमार कुरील और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, नेशनल हेड योगेश अहूजा ने शिरकत की। आये हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर ब्रांच का उद्धघाटन किया। ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर मयंक कुमार कौशल ने बताया कि केप्री गोल्ड लोन में लोगों को आसानी से कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा। लोन के लिए कम से कम दस्तावेज लगेंगे और जल्द लोन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोल्ड की कीमत का 70 प्रतिशत तक लोन दिया जाएगा। ब्रांच सेल्स मैनेजर अभिलाष ने बताया कि पांच लाख से 50 लाख तक का लोन देने की सुविधा उपलब्ध है। लोगों को अब गोल्ड लोन के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा उनकी ब्रांच में आसानी से लोगो को लोन दिया जाएगा। इस मौके पर पंकज गुप्ता, अमरेश श्रीवास्तव, प्रमोद राय समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.