सुमेरपुर। कस्बे के ऐतिहासिक तीजा महोत्सव की शोभा यात्रा में नगर पंचायत की ओर से शामिल कराई गई स्वच्छ भारत मिशन की दोनों झांकियों कि कस्बे में खूब चर्चा हो रही है लोगों को कहना है की सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का यह सराहनीय तरीका है।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी कुलकमल सिंह ने कस्बा वासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी दो झाकियों को तीजा महोत्सव की शोभायात्रा में शामिल कराया था। इन झांकियों में नियमित साफ सफाई अभियान के साथ-साथ सुखा एवं गीला कचडा अलग-अलग रखने का संदेश दिया गया था। नगर पंचायत ईओ की ओर से इस कदम को कस्बावासी खूब सराह रहे हैं। लोगों का कहना है कि सार्वजनिक तौर पर ऐसे कार्यक्रमों में स्वच्छता का संदेश देना काबिले तारीफ है। इससे लोगों के अंदर जागरूकता पैदा होती है।