फतेहपुर। 02 अक्टूबर के अवसर पर स्वच्छता के लिए जन आन्दोलन के उत्सव में स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाना है, जिसके क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत ’स्वच्छता ही सेवा-2023’ कचरा मुक्त भारत ’पखवाड़ा 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023’ तक अभियान के जनपद स्तरीय शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रुति ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता रथ एवं ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर गांव की ओर रवाना किया। कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों हेतु बैठक एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) योजना के द्वितीय चरण में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्य ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे हैं। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा कचरा मुक्त भारत अभियान 17 सितम्बर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को घरों में उत्सर्जित होने वाले कचरे को पृथक-पृथक गीले एवं सूखे को डस्टविन में रखने तथा उचित निस्तारण के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छता रथ एवं ई-रिक्शा के माध्यम से जानकारी प्रदान करने का कार्य किया जाना है। नदियों के किनारे प्लास्टिक, थर्माकोल आदि की सफाई सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध तथा लोगों में, “मैं न गन्दगी करूँगा/करूँगी, न किसी और को करने दूँगा/दूँगी की भावना उत्पन्न कराना एवं उक्त अभियान में ग्राम पंचायतों में श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई, जागरूकता बैठक, रैली, नारा लेखन, वाल पेन्टिंग आदि कार्य कराये जायेंगें। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालयों तथा आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई हेतु श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन करना तथा प्रतिवर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह 2 घण्टे श्रमदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही अपने कार्यालय व सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी शपथ दिलाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रमोद सिंह चन्द्रौल, जिला विकास अधिकारी, शेषमणि सिंह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, राम शंकर वर्मा, किरन वर्मा, सुनीत द्विवेदी, विश्वनाथ तिवारी उपस्थित रहे।