महिलाओं ने गंगा सरोवर में पूजा अर्चना कर तोड़ा व्रत

फतेहपुर। श्रीबांके बिहारी विराजमान मन्दिर परिसर आज फिर एक बार हरतालिका तीज व्रत पूजा के दूसरे दिन गंगा सरोवर (तीज ताल) में शंकर-पार्वती की मिट्टी की मूर्तियों का साक्षी बना। सुहागिनों ने मूर्तियां प्रवाहित करने की परंपरा निर्वाहित करने के बाद मन्दिर परिसर में स्थापित मूर्तियों एवं शिव लिंग का दर्शन कर पूजा अर्चना की। बताते चलें कि भद्रपद माह के शुक्लपक्ष तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का व्रत किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते है। महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा अर्चना करती हैं और अखण्ड सौभाग्य को प्राप्त करती हैं। जनपद के शान्तिनगर स्थित श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर परिसर स्थित गंगा सरोवर उर्फ तीज ताल में आज प्रातः चार बजे से ही हजारों की संख्या में महिलाओं का तांता लगा रहा। पूरे विधि- विधान से महिलाओं ने पूजा अर्चना की। महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुवे जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था व इंतेजमात किये जिससे किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन के सहयोग से साथ ही गंगा समग्र श्री बाँके बिहारी गंगा सरोवर के संरक्षक इंजी. संजय श्रीवास्तव, सयोजक अजय त्रिपाठी, जिला संयोजक गंगा वाहिनी सुयश गौतम, सह संयोजक ठा. प्रशान्त सिंह, जिला संयोजिका गंगा सेविका श्रीमती रीता सिंह तोमर, श्रीमती कल्पना सिंह, श्रीमती साधना चैरसिया, श्रीमती शशी चैरसिया, वृक्षा रोपण प्रभारी गंगा समग्र श्रीमती कविता रस्तोगी ने विशेष योगदान देते हुए इस कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उल्लेखनीय है कि लगभग तीन सौ वर्ष पुराने इस ऐतिहासिक देव स्थान पर कई दशक पहले से हरतालिका तीज का निर्जल व्रत रखने वाली महिलाएं अगले दिन सुबह इस स्थान पर आती हैं और पूजा में प्रयुक्त इस परिसर में बने तीज ताल जिसे हाल में अत्याधुनिक स्वरूप देकर गंगा सरोवर नाम दिया गया है, उसमें मिट्टी से बनीं शंकर-पार्वती की मूर्तियों को विसर्जित करती हैं और ताल में प्रतीक स्वरूप विराजमान ष्मां गंगाष् से अपने सुहाग की लम्बी उम्र मांगती हैं। इस दिन यहां परंपरागत मेला भी लगता है। इसी कड़ी में आज सुबह सूरज की पौ फटने के साथ व्रत रखने वाली हजारों की संख्या में महिलाओं ने यहां पहुंचकर परंपरानुरूप मूर्तियां विसर्जित की और फिर मन्दिर परिसर में स्थापित श्रीबांके बिहारी जी, राधा-कृष्ण, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भगवान नर्मदेश्वर शिव लिंग एवं श्रीश्री 1008 नारायण दास जी महाराज के समाधि स्थल एवं उनकी मूर्ति का दर्शन लाभ प्राप्त किया। तीज ताल उर्फ़ गंगा सरोवर की स्वच्छता एवं निर्मलता बरकरार रखने के लिए इस मन्दिर की ट्रस्टी जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति शर्मा की अपील के तहत् महिलाओं ने सरोवर में पूजन तो किया किन्तु पूजन सामाग्री एवं मूर्तियों को सरोवर में विसर्जन न करके भू विसर्जन हेतु एक निर्धारित स्थान पर एकत्र करने में सहयोग दिया। इसके पूर्व कल डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर व ईओ नपाप ने मन्दिर पहुंच कर आज के कार्यक्रम की व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस व्यवस्था को अंजाम देने में गंगा समग्र के इं. संजय श्रीवास्तव एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्हीं की देखरेख में सफ़ाई कर्मी व सुरक्षा व्यवस्था भी मुस्तैद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.