हर घर नल हर घर जल योजना की खुली पोल, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

न्यूज़ वाणी बांदा। हर घर नल हर घर जल योजना को पलीता लगा रहे आधिकारी।
मामला जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव का है जहां पर लगभग एक सप्ताह से मवई बुजुर्ग गांव के ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिला ग्रामीण बूंद बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
जमालपुर देहात कोतवाली नलकूप से पानी सप्लाई की व्यवस्था है मगर एक सप्ताह से मव ई के ग्रामीणों को पानी पीने को नहीं मिल पाया है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शासन की चलाई जा रही योजना हर घर जल की जल संसाधन विभाग के अधिकारी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक सप्ताह से नलों में पानी नहीं आया है बताते हैं कि पाइप लाइन खराब हो जाती है तो कहीं वाल खराब हो जाती है जिससे पानी नहीं मिल रहा है ग्रामीण पप्पू पुत्र चुनुबाद ने बताया कि आधिकारी जानबूझकर लापरवाही कर रहे हैं पानी मव ई बुजुर्ग गांव को नहीं दे रहे हैं, क ई बार अधिकारियों से बात हुई मगर आज चालू हो जाएगा करते हुए एक सप्ताह हो गया है।
पीने के पानी के लिए हमको गांव के बाहर से लेकर आना पड़ता है,
हमारी मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दें और इस समस्या से निजात दिलाये ।
मामला बांदा ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव का है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.