किसानों की फसलों को अन्ना पशुओं से बचाने की एडीएम से मांग

हमीरपुर। भाकियू टिकैत गुट ने कुरारा ब्लॉक के खरौंज गांव में गौशाला संचालित न होने की बात कह एडीएम रमेश चंद्र को ज्ञापन सौंपा। कहा अन्ना जानवरों से फसलों को बचाया जाए।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ज़ोनल महा सचिव भगवान दास दीक्षित ने ज्ञापन में बताया कि कुरारा विकास खंड के ग्राम खरौंज के किसानों की जीवकोपार्जन का सहारा मात्र कृषि है। बताया कि ग्राम प्रधान छेदालाल व सचिव धर्मजीत की मिली भगत के चलते ग्राम की गौशाला में जानवरों के लिए भूसा, चारा, पानी एवं देखभाल के लिए चरवाहा की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही गौशाला में अन्ना जानवरों को बंद किया गया है। जिससे अन्ना जानवरों से  फसल बचाने के लिए दिन रात खेतों में ही डटे रहना पड़ता है। प्रतिदिन 15-16 बीघे की फसल चौतरफा अन्ना जानवरों द्वारा नष्ट कर दी जाती है। इस संबंध में ग्राम प्रधान व सचिव से अन्ना जानवरों की व्यवस्था करने के संबंध में कहा जाता है तो कोई सुनवाई नहीं होती है। इस दौरान बृजपाल सिंह, आनंद सिंह, ओम सिंह, तिलक सिंह, मदीना, भानु प्रकाश, अतहर हुसैन सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.