बाहरी जनपदों से आए शिक्षकों को आवंटित किए गए विद्यालय

बाहर से आये 122 शिक्षकों को मिले स्कूल
डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने आवंटित किए स्कूल
 सुमेरपुर। बुधवार को डायट में गैर जनपदों से आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया को डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने पूर्ण करके शिक्षकों को विद्यालयों का आवंटन कर दिया।
गैर जनपदों से 122 शिक्षक स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। बुधवार को शासन द्वारा गठित की गई कमेटी ने डायट में बैठक करके शिक्षकों को विद्यालयों का आवंटन किया। कमेटी के अध्यक्ष डायट प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 122 शिक्षक दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर यहां आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें प्राथमिक विद्यालय के 110 शिक्षक हैं जबकि 12 शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय के हैं। इनमें 84 महिलाएं तथा 28 पुरुष शिक्षक हैं। सभी को विद्यालयों का आवंटन बुधवार को किया गया।
बैठक में डायट प्राचार्य के अलावा अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम, सदस्य सचिव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह, सदस्य सरवर आलम प्रधानाचार्य इस्लामिया इंटर कॉलेज हमीरपुर, सदस्य सरस्वती देवी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर मौजूद रहीं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.