आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने सुमेरपुर की मंजीता को किया सम्मानित

राज्य पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं हैं अध्यापक मंजीता अहिरवार
हमीरपुर।विकासखंड सुमेरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बांक की सहायक अध्यापक मंजीता को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित किया। राज्यस्तरीय चयन समिति की बैठक में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए उनका चयन हुआ था। मंजीता की इस कामयाबी से पूरे जिले के शिक्षकों में खुशी की लहर है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने भी उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। इसी क्रम में आयुष मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से मंजीता अहिरवार को सम्मानित किया। सम्मान कार्यक्रम पूर्व बीएसए कामता प्रसाद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सुमेरपुर के मशीह मार्केट में सम्पन्न हुआ। आयुष मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ इमाद ने बताया कि हमारे एसोसिएशन की तरफ से हमेशा ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाता रहा है। इसी क्रम में आज राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित मंजीता को 20सितम्बर शाम 5बजे मसीह मार्केट भरुआ सुमेरपुर में एसोसिएशन की तरफ से सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय बांक की सहायक अध्यापक मंजीता ने वर्ष 2016 में वह विद्यालय में आई थीं। तब छात्र संख्या 64 था। आज स्थिति यह है कि विद्यालय में 262 की संख्या में छात्र है। उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के कभी लिए काफी प्रयास किए हैं। प्रोजेक्टर लगाकर बच्चों को पढ़ाया और कोरोना काल के दौरान उन्होंने मोहल्ला पाठशाला चलाकर बच्चों को शिक्षा देने का काम किया। इस दौरान एसोसिएशन के साथ साथ उर्मिला अवस्थी, विनोद कुमारी, प्रतिमा श्रीवास्तव, गीता प्रजापति, नीतू प्रजापति, डॉ शामा परवीन, डॉ भगवानदीन प्रजापति, रामबाबू चक्रवर्ती, कैलाश सोनी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहेंगें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.