हाईटेंशन तार से बच्चे झुलसे, मुआवजा की मांग

फतेहपुर। असोथर थाने के बजहा कुटी के रहने वाले अरशाद पुत्र बहादुर अली ने अधीक्षण अभियंता विद्युत के नाम दिए गए शिकायती पत्र में कहा की प्रार्थी का भतीजा ईशान पुत्र दिलशाद 3 अगस्त को तीन अन्य बच्चों के साथ सचिवालय के पास खेल रहे थे। तीनों बच्चे बिजली के तार एचटी लाइन 11000 के नजदीक होने के कारण उक्त बिजली के करंट से झुलस गए। जिसमें ईसान, रेहान गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण शंभू नाथ हॉस्पिटल इलाहाबाद में इलाज के लिए भर्ती हुए। इलाज के दौरान ईसान का पैर काटना पड़ा और रेहान का भी आधा पैर काटना पड़ा और दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। इन लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिजली के तार को ऊंचा नहीं किया गया और लापरवाही के कारण यह घटना हुई। वहीं 16 सितंबर को इस एचटी लाइन से इस स्थान पर शाहिद पुत्र मुकीम जो की भैंस चरा रहा था उसी तरह तार नजदीक होने के कारण वह भी घटना का शिकार हो गया और बुरी तरह करंट से झुलस गया। यह गांव के लिए एक रास्ता है आने-जाने के लिए इसी रास्ते में लाइन की ऊंचाई 7 से 8 फिट है। इसी वजह से हादसा हो जाता है। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि वह गरीब व्यक्ति है और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है किसी तरह उधार लेकर इलाज कराया। प्रार्थी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया तथा उक्त बिजली विभाग असोथर फीडर के उच्च अधिकारी तथा कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी तीनों बच्चों को मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.