इंडियन स्वच्छता लीग 2.0और स्वच्छता ही सेवा पखवाडा मे निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

 

व्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशन मे नगर पालिका परिषद इटावा एवं स्वच्छ भारत मिशन इंडियन स्वच्छता लीग और स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अन्तर्गत वृहद रूप से अभियान अंतर्गत नगर पालिका परिषद , इटावा की चेयरमैन- ज्योति सन्टू गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी- विनय मणि त्रिपाठी के सयुक्त निर्देशन मे स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर / प्रमुख समाज सेवी- डा० हरीशंकर पटेल , डीपीएम- सुनील कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक – नथ्थी लाल कुशवाहा , स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट एनालिस्ट – जयबीर सिंह के अथक प्रयासो से अभियान चलाया गया। निबंध प्रतियोगिता मे हाईस्कूल से लेकर इण्टर की 46 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
साथ ही स्वच्छता पर प्रश्नोंत्तर मे सही जबाब देनें वाली छात्राएं कु० असरा, कु० रोशनी, कु० गौरी , कु० मोहिनी , कु० पूनम रही । स्वच्छता अभियान के बाद ब्राण्ड एम्बेसडर डा० हरीशंकर पटेल ने स्वच्छता व पर्यावरण पर जन-जागरुकता का प्रचार प्रसार करने के बाद शपथ दिलायी।
अभियान को सफल बनाने में सुमन यादव प्रधानाचार्या शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इण्टर कालेज , इटावा सहायक अध्यापिका बबिता सिंह , श्रीमती रीता कुमारी , कु० प्रियंका तथा नगर पालिका परिषद , इटावा के सफाई नायक – चन्द्र शेखर एवं उनके स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.