जिलाधिकारी में खागा तहसील का किया औचक निरीक्षण

फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति ने तहसील खागा के उप जिलाधिकारी न्यायालय, संग्रह कक्ष, नजारत अनुभाग, मलखाना, उप जिलाधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्मन रजिस्टर, नीलामी रजिस्टर, तामिला रजिस्टर, आर0सी0 रजिस्टर, संग्रह रजिस्टर, स्वामित्व (घरौनी) रजिस्टर, वाद रजिस्टर, घरौनी के लिए बनाए गए नक्शे आदि को देखा। उन्होंने कहा कि रजिस्टर जो कलम बनाए गए है। उसमे कालम के उपर हेडिंग व सही प्रोफार्मा में भरे। अभिलेखों को रखने के लिए आवश्यकतानुसार नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अलमिरा का क्रय कर ले साथ ही कक्षों को रखे टूटे खराब फर्नीचरो को हटा कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निष्प्रयोज्य कराए। अभिलेखों का सही से रख रखाव किया जाय। अलमिरा में जो पत्रावली रखी है। उसमे नाम सहित स्टीकर लगाकर रखे ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मिल सके। तहसील में ऑनलाइन माध्यमों से हो रहे कार्यों को अपने सामने कंप्यूटर खुलवाकर देखा। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील के कक्षों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे साथ ही नायब तहसीलदार के धारा-34 के अंतर्गत लंबित वादो का समय से नियमानुसार निस्तारण कराए और निस्तारण किए वादों की रिपोर्ट जांच करते हुए नायब तहसीलदार के क्षेत्र वाइज रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा आईजीआरएस, मुख्यमंत्री संदर्भ व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक ही करे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा नंदप्रकाश मौर्य, तहसीलदार रविशंकर यादव, नायब तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.