फतेहपुर। सदर तहसील के गाजीपुर के रहने वाले लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान इन लोगों ने कहा की नई गाटा संख्या 1893,1894,1895 व 1896 जो चकबंदी मरघट के खाते में चकबंदी अधिकारियों द्वारा दर्ज किया गया है। जिसके पुराने नंबर 2720, 2721 व 3283 है। जो ग्राम समाज का नवीन पर्ती के खाते में दर्ज थी। इस नंबरों में प्रार्थी गणों को ग्राम के पूर्व प्रधान व लेखपाल मकान बनाने हेतु लगभग 45 वर्ष पहले दिया गया था और इन लोगों का आरोप है कि वहीं पर यह लोग सपरिवार मकान बनाकर जीवन यापन कर रहे थे। परंतु 19 सितंबर को राजस्व अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जेसीबी मशीन ले जाकर बिना सूचना तामील कराये मनमाने तरीके से प्रार्थी गणों के मकानों को पूर्ण रूप से गिरा दिया। मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण प्रार्थी गणों का गृहस्थी का सामान सड़क पर पड़ा हुआ है। परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनके सिर छुपाने के लिए कोई जगह नहीं है। इन लोगों ने मांग किया की अतिशीघ्र प्रार्थी गणों को रहने के लिए कोई व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद कासिम, जमील अहमद, हनीफ, हसमत, राबिया, नरगिस, भोले, बड़कू, अमीन, गुलाम, इश्तियाक, सफीक, राजू, चांद, असलम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।