आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी महिला की मौत
मौदहा । तहसील क्षेत्र के सिसोलर गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से मरी महिला की मौत मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति पहुंचे। उन्होंने एसडीएम के साथ मृतका के पति को चार लाख रुपये की त्वरित दैवीय आपदा राशि का प्रपत्र सौंपा। जबकि धनराशि सीधे पति के बैंक खाते में गई। उन्होंने प्रपत्र सौंप कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
सिसोलर गांव में पिछले 19 सितंबर की शाम खेतों में बकरियां चरा रही सियासखी (36) पत्नी मलखान प्रजापति की आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर राजस्व विभाग और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया था। मृतका गरीब परिवार से थी और बकरियाँ पालकर परिवार के भरण पोषण में पति का सहयोग करती थी। वह अपने पीछे तीन लड़के और दो लड़कियां छोड़ गई है। जिनमें केवल एक लड़की की शादी हुई है और दूसरी की शादी की तैयारी में जुटी थी। जबकि उपजिलाधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जानकारी कर रहे हैं कि मृतका के नाम यदि कृषि भूमि है तो उसे एक लाख और दिए जा सकते हैं।