प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वाले ब बेचने एवं बनाने वालों पर होगी कार्यवाही– एसएसपी

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा प्रेशर हार्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वाले तथा बेचने एवं बनाने वालों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दी गयी सख्त हिदायत ।
छोटे-बड़े वाहनों में लग रहे प्रेशर हार्न तथा मॉडिफाइड साइलेंसर से महिलाओं/बच्चियों से छेड़छाड़ जैसी समस्या व वृद्धजन/ हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों के लिए तेज आवाज वाले हॉर्न से परेशानी हो रही है । तथा तेज ध्वनि के कारण बढते ध्वनि प्रदूषण, बढ़ रही सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा प्रेशर हॉर्न व मॉडीफाइड साइलेंसर प्रयोग करने वाले एवं बेचने तथा बनाने वालों को इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने हेतु सख्त हिदायत दी गयी तथा साथ ही सभी संभाग के परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रेशर हार्न एवं मॉडीफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये, वाहनों को जुर्माने के साथ-साथ सीज करने की भी कार्यवाही की जाये । प्रेशर हॉर्न और मॉडीफाइड साइलेंसर बेचने, बनाने वाली कंपनियों और लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी अगर कोई प्रेशर हॉर्न बनाता है या बेचता है तो जुर्माने के साथ साथ सजा का भी प्रावधान है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.