अश्वपालको का एकदिवसीय जिलास्तरीय सम्मेलन

फतेहपुर। विकास खंड तेलियानी के सभा कक्ष में अश्व प्रजाति पशु प्रजाति कार्यक्रम अंतर्गत बु्रक इंडिया द्वारा क्षेत्रीय अश्वमित्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ राहुल कुमार द्वारा किया गया। सम्मेलन में तीनो जनपद फतेहपुर ,बांदा और कोशांबी के 80 प्रतिभागियों ने सम्मलित होकर कार्यक्रम को सुशोभित किया, इस कार्यक्रम में फतेहपुर,बांदा तथा कौशांबी जनपद के संपूर्ण अश्वपालको का नेतृत्व कर रहे अश्व मित्रो ने अपनी उपलब्धियों को केवल मौखिक बताया ही नहीं सभा कछ में स्टॉल लगा कर सभी का मन मोहित किया। कार्यकर्म में अतिथियों में उप पशुचिकित्सा अधिकारी डाक्टर आर0 डी0 त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से शिवाकांत मिश्रा, श्रम विभाग से मो0 अबु सलीम, ब्लाक तेलियानी से आलोक कुमार, मोहम्मद फुकरन, अरविंद कुमार तथा ब्रुक इंडिया से हेड ऑफ प्रोग्राम शर्मिष्ठा चैधरी, जोनल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मार्तंड सिंह, डिप्टी जोनल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर नेहा बिष्ट, सहायकपरियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, विष्णुकांत सिंह, शिवम साहू, तथा तीनो जनपदों से उपस्थित स्टॉफ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य अपने अश्व प्रजाति के पशुओं के कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों का प्रदर्शनी लगा कर एक दूसरे से सीखना और सिखाना था, जिसमें पशुओं के रख रखाव संबंधी, खान पान संबंधी, मुख्य रहा। उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विभागों के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.