अधिवक्ताओं ने किया अनुशासन समिति के सदस्य का स्वागत

फतेहपुर। शहर के सिविल बार हाल में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशांत कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट को को-आपटेड मेंबर मनोनीत करके अनुशासन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। इसके बाद अधिवक्ता साथियों ने उनका 51 किलो की माला पहनकर गर्म जोशी के साथ स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम का आयोजन विनीत श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा किया गया। इस दौरान विनीत श्रीवास्तव ने कहा कि अपने साथी प्रशांत श्रीवास्तव से इस क्षेत्र का हुनर सीखा है आज मैं स्वयं उनको सम्मानित करते हुए बहुत गौरवान्वित हो रहा हूँ। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशांत श्रीवास्तव को सदस्य मनोनीत किया जाना एक सराहनीय निर्णय है। वहीं मुलायम सिंह यादव एडवोकेट ने कहा कि जनपद के अधिवक्ताओं को अब छोटे-छोटे कार्य के लिए बार काउंसिल नहीं जाना पड़ेगा। अब प्रशांत श्रीवास्तव के द्वारा ही समस्या का निराकरण हो जाएगा। इस दौरान प्रशांत श्रीवास्तव एडवोकेट ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि जनपद के अधिवक्ताओं पर गर्व है जिन्होंने उनका सम्मान किया। राज्य विधिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल व वर्तमान अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ द्वारा जिस विश्वास के साथ उन्हें इस जिम्मेदारी के काबिल समझा है उस पर पूर्ण मेहनत और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा अपने जनपद के अधिवक्ताओं की जो भी समस्याएं होंगी उनका पूर्ण समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा एडवोकेट, महामंत्री बचानी लाल एडवोकेट, बलिराज उमराव, शफीकुल गफ्फार, हितेंद्र बहादुर सिंह, आशीष गौड, संतोष कुमारी शुक्ला, जितेंद्र सिंह, उमेश मौर्य, अमित रस्तोगी, विकास श्रीवास्तव उर्फ मोनू लाला, जितेंद्र श्रीवास्तव, विशेष बाजपेई, अभिषेक रायजादा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अलीक खान, अंतुल अवस्थी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। वही कार्यक्रम का सफल संचालन सत्येंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.