शिक्षक की पिटाई से छात्र का हांथ टूटने का लगा आरोप

जहानाबाद, फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोटी में स्थापित प्राथमिक पाठशाला माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को कक्षा तीन का छात्र प्रदुम्न कुमार शिक्षा हासिल करने गया था। जो अपने ननिहाल रोटी गांव में ही मां राधा देवी पुत्री राम प्रसाद तिवारी के साथ निवास कर रहे हैं। यहीं राधा देवी अपने भाई पुष्पेन्द्र कुमार के साथ कक्षा 03 के छात्र प्रदुम्न को लेकर गुरुवार को थाना जहानाबाद पहुंच आरोप लगाया कि गांव के प्राइमरी स्कूल रोटी में छात्र पढ़ने गया था। विद्यालय में किसी छात्र से ही धक्का लगने से आपस में कहा सुनी हो जाने पर दूसरे छात्र ने प्रधानाचार्य अरुण कुमार वर्मा से शिकायत की तो छात्र को पीटा गया। प्रदुम्न को लेकर पहुंचे उसकी मां राधा और मामा पुष्पेन्द्र ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है कि विद्यालय में पढ़ने गए प्रदुम्न कुमार 08 वर्ष को अकारण प्रधानाचार्य अरुण कुमार वर्मा द्वारा पिटाई करने से हांथ टूट जाने पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर घायल छात्र को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद भेजा। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया। छात्र की पिटाई से संबंधित शिक्षक अरुण कुमार वर्मा से सहयोगी संवाददाता ने दूरसंचार के माध्यम से जानकारी चाही तो गोलमोल जवाब देकर फोन काट दिया। घायल छात्र व परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप में पुलिस को जानकारी देने अनेक शिक्षकों के साथ श्री वर्मा थाना पहुंचे। जहां बताया कि छात्र की किसी ने पिटाई नहीं की है, सीढ़ी पर गिर जाने से उसका हांथ टूटा है, आरोप गलत है। परिजनों ने मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान बताया कि छात्र का सदर अस्पताल फतेहपुर में उपचार चल रहा हैं, समझौता से संबंधित शिक्षकों की टीम बात कर रही है अभी कोई समझौता नहीं हुआ है, पुलिस से कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि रोटी गांव के प्राथमिक विद्यालय में छात्र के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट करने का जो आरोप लगा है, उसके जांच हेतु टीम भेजी गई है, जांचोपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया कि आई तहरीर पर छात्र को उपचार हेतु भेजा गया है जांच प्रक्रिया जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.