कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया लूट का खुलासा, चार  गिरफ्तार

लूट की रकम, तमंचा व घटना में प्रयुक्त दो बाइक की बरामद
मध्य प्रदेश से जिले में घटनाओं को अंजाम देने आए थे आरोपी – एएसपी

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र मे किसान से हुई लूट का कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर  खुलासा करते हुए लूट में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, तमंचा और फोन बरामद किए हैं। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन में पत्रकारों से अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार की शाम शहर के बिंदकी बस स्टाप के पास किसान रूपचंद शुक्ला से बाइक सवार रूपयों  से भरा थैला लूटकर भाग गए थे। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही थी। कार्यवाहक कोतवाल राम आशीष, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सिंह, इंटेलिजेन्स विंग से उपनिरीक्षक विंध्यवासिनी तिवारी  ने शनिवार को घटना में शामिल एक आरोपी राजमल सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी राजगढ़ मध्य प्रदेश को नउआ बाग़ से  गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट की 25 हजार रकम बरामद की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना मे शामिल अपने तीन अन्य साथियों के नाम कबूले। आरोपी की सूचना पर पुलिस ने तीन अन्य साथियों असवंत  सिसोदिया निवासी कड़िया राजगढ़ मध्य प्रदेश, आरोपी के मौसेरे भाई शैलेंद्र कुमार सिसोदिया निवासी गोल खेड़ी राजगढ़ मध्य प्रदेश, मेहताब सिंह सिसोदिया कड़िया राजगढ़ मध्य प्रदेश को औग थाना क्षेत्र के परिहार ढाबा से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल बरामद किए, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा बताया कि आरोपी घूम-घूम कर लूट और  चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैँ। यह लोग नई बाईक खरीद कर एमपी से  तीन दिन पहले जिले में आए हैं। आरोपी एक बार घटना करने के बाद स्थान बदल देते हैं और मोबाइल को भी नष्ट कर देते हैं। पहली  ही घटना में पुलिस ने इनको पकड़ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.