लूट की घठना का 20 घण्टें में खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

फतेहपुर। षहर के बिन्दकी बस स्टाप मोड़ पर रजिस्ट्री कार्यालय से बैनामा करके साथी के साथ बाईक से लौट रहें व्यक्ति से षुक्रवार को लगभग चार बजे दिन में 25 हज़ार रूपये लूट कर भाग जाने वाले बदमाषो को पुलिस ने 20 घण्टें के अन्दर नव्वा-बाग तिराहा एवं औंग के परिहार ढ़ाबा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटी गयी रकम के अलावा लूट में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाईकिल, तीन तमंचे व चार अदद मोबाईल फोन बरामद किये है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय षंकर मिश्र ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकारो से बातचीत करने हुए बताया कि षुक्रवार को समय करीब 3ः40 बजे ग्राम केवई निवासी थाना राधानगर निवासी रूपचन्द्र षुक्ला पुरानी तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय से बैनामा करके अपने साथी नरेन्द्र गुप्ता के साथ बाइक से घर जा रहे थे। तभी बिन्दकी बस स्टाप मोड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्लास्टिक थैले में रखे 25 हज़ार रूपये लूट कर भाग गये थे। इस बाबत सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होने बताया की दिन-दहाड़े षहर में लूट की इस घटना को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लेते हुए पलिस की टीमो को सक्रिय किया गया था। गठित टिमोें ने मुकबिर की सूचना के आधार पर षनिवार को 11ः30 बजे दिन में लूट के एक अभियुक्त राजमल सिसौदिया पुत्र प्रकाष सिसौदिया निवासी व थाना छवड़ा जनपद बारा राजस्थान हाल पता ग्राम गुलखेड़ी थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ मध्यप्रदेष को नउवाबाग तिराहे से लूट के 25 हज़ार रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर पुलिस ने उसके तीन अन्य साथियों असवंत सिसौदिया, षैलन्द्र कुमार सिसौदिया व मेहताब सिंह सिसौदिया को औंग थाना क्षेत्र के परिहार ढ़ाबा से घठना में इस्तेमाल की गई दो बाईक व तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है। उन्होने बताया की टीम में सदर कोतवाली के वरिश्ठ निरीक्षक संतोश कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिवाकर सिंह, उप निरीक्षक षिषिर कुमार सिंह, उप निरीक्षक सत्यप्रकाष सिंह, हेड काॅन्स्टेबल दीपक तिवारी, आरक्षी वीरेन्द्र पाल, आरक्षी सत्यम राजावत, इन्टेलिजेन्स विंग के उप निरीक्षक विन्ध्यवासिनी तिवारी, आरक्षी कृश्ण कुमार, जयप्रकाष बघेल, एस0ओ0जी0 टीम के मुख्य आरक्षी षहनवाज़ हुसैन, षैलेन्द्र कुमार कुषवाहा, पंकज, इन्द्रजीत, फूलचन्द्र, इन्द्रवीर सिंह तथा सर्विलान्स टीम के आरक्षी सनत पटेल व षिव सुन्दर सिंह षामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.