सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली षिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाष्त नही होगी-डीएम

फतेहपुर। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस, थाना गाजीपुर में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने जनसमस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर प्राप्त शिकायतों को समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायती प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी ढंग से निस्तारण किया जाये यदि निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवाद शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाये तथा राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उक्त शिकायतों को समयबधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में चैकीदार की नियुक्ति नहीं है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नियुक्ति की जाय। राजस्व लेखपालों को निर्देशित किया कि ग्रामों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, प्रभारी थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी एवं फरियादी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.