प्लास माॅडल ग्राम पंचायत के कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

फतेहपुर। विकास खंड हसवा के ग्राम पंचायत रमवा पंथुवा में ओडीएफ प्लास माडल के तहत कराए गए कार्यों का जिलाधिकारी श्रुति ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चयनित ओडीएफ प्लास माडल ग्राम पंचायत के तहत कराए गए कार्यों जैसे-एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, यू टाइप नाली निर्माण, ई-रिक्शा, सामुदायिक खाद गड्ढा, सामुदायिक कचरा पात्र, हैंडपंप, सोक पिट, भूमिगत नाली निर्माण, सामुदायिक प्लास्टिक बैंक, सिल्ट कैचर, सामुदायिक संस्था हेतु सोक पिट, सामुदायिक इंसिनेटर, सामुदायिक व्यक्तिगत नाडेफ, सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट, व्यक्तिगत सोक पिट आदि के बारे में जानकारी सचिव से लिया। उन्होंने एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक नाडेफ़, सोक पिट, प्लास्टिक बैंक, नाली सिल्ट कैचर, सामुदायिक कचरा पात्र को मौके पर देखा और कहा कि सामुदायिक नाडेफ़ में खाद बनाने के लिए किन किन सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है उसकी वाल पेंटिंग सामुदायिक नाडेफ़ में करा दे। एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र में बनाए गए कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, कूड़ा एकत्र करने एवं निस्तारण का रजिस्टर बनाकर रखे साथ ही वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए प्रशिक्षण करा दे। स्वच्छता ग्राहियो के लिए स्वच्छता किट में व्यय की गई धनराशि की रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने सोक पिट मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर कंसल्टेंट इंजीनियर एवं ग्राम पंचायत सचिव को सामुदायिक नाडेफ़ में खाद व वर्मी कांपिस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने पंचायत भवन में रखे इंसिनेटर को बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय बनाकर जूनियर परिषदीय विद्यालय में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हैंडओवर कर दे। उन्होने कहा कि स्वच्छता ग्रहियो को सुखा, गीला कूड़ा किस पात्र में डालना है की जानकारी करा दे। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए प्रेरित करे, साथ ही बनाए गए कचरा पात्रों, सामुदायिक नाडेफ़, प्लास्टिक बैंक में ही नियमानुसार कूड़ा, गोबर, प्लास्टिक निर्धारित पात्र में ही डलवाए, जिससे कि गांव साफ सुथरा रहे और नागरिकों को सही रूप से खाद भी मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान प्रतिनिधि सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.