फतेहपुर। शनिवार को ग्राम सभा कांधी में आयुष्मान भव मेले का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संगीता द्विवेदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सहसंयोजक द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी साधना मिश्रा द्वारा मोदी सरकार भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भव योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जिसमें यह कहा गया कि जिस राशन कार्ड में 6 या 6 से अधिक लोगों की संख्या है उन सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनेगा और इस योजना का लाभ दिया जायेगा कार्यक्रम का आयोजन आशा बहू अर्चना सिंह ने किया,, लोगों को जागरूक करने के लिए आशाबहू सरोज पटेल, श्रीमती व रेखा तथा संगिनी शकुंतला आदि ने बारी बारी से चर्चा की। संगीता द्विवेदी द्वारा भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाओं को लांच किया है जिसका लाभ जन जन तक पहुंचे इसके लिए जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी तथा सभी ग्रामीण जन मौजूद रहे।