सरस्वती शिशु मन्दिर में प्रान्तीय ज्ञान विज्ञान मेले का शुभारंभ

खागा, फतेहपुर। प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले का शुभारंभ खागा विधानसभा की विधायक कृष्णा पासवान ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक का सम्मान विशिष्ट अतिथि आत्मानंद (प्रदेश निरीक्षक) द्वारा पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं श्रीफल देकर किया गया। इस मौके पर खागा नगर पंचायत की अध्यक्ष गीता सिंह का सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह द्वारा स्मृति-चिन्ह एवं अंगवस्त्र द्वारा किया गया। विद्यालय के सह प्रबंधक अग्रवाल द्वारा प्रदेश निरीक्षक को पुष्प गुच्छ, श्रीफल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने संभाग निरीक्षक शिवकरण सिंह, अजय दुबे, समिति के सम्मानित सदस्यों, प्रांतीय विषय प्रमुखों एवं अन्य विद्यालयों से आए प्रधानाचार्याे का बैज अलंकरण कर सम्मानित किया। तदोपरान्त शिशु मंदिर की बहनों द्वारा मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम् स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रदेश निरीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा के दो मुख्य उद्देश्य हैं। बालक का सर्वांगीण विकास एवं संस्कार युक्त शिक्षा। साथ ही उन्होंने बताया की सांस्कृतिक प्रश्न मंच की शुरुआत सन् 1988 में झांसी से एक छोटे कार्यक्रम के साथ शुरू हुई। विधायक एवं नगर अध्यक्ष ने आए हुए सभी प्रतिभागी भैया बहनों को अपना पाथेय प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र ने किया इस मौके पर विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.