ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा दिगंबर जैन धर्म मे सुगंध दशमी का बहुत महत्व है दस लक्षण पर्व के अंतर्गत भाद्रपद शुक्ल पक्ष में आने वाली दसवीं के दिन जैन समाज के सभी लोग सुगंध दशमी पर्व मनाते हैं इस व्रत को विधि पूर्वक करने से हमारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर हमें पुण्यबंध तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही सांसारिक दृष्टि से उत्तम शरीर प्राप्त होना भी इसी दिन का फल बताया गया है।
आज सुगंध दशमी पर्व के दिन प्रातः काल से ही जैन समाज के सभी लोग जैन मंदिरों में जाकर 24 तीर्थंकरों को धूप अर्पित की और भगवान से प्रार्थना की
इटावा शहर से चार किलोमीटर स्थित प्राचीन जैन मंदिर नशियां जी सहित सभी स्थित जैन मंदिरों की महिलाएं पुरुष बच्चों ने पैदल चलकर वंदना की और भगवान को धूप समर्पित की
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी मंदिर के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन बबुआ ने कहां सुगंध दशमी के अलावा इस पर्व को धूप दशमी भी कहा जाता है इस दिन सभी महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग जैन मंदिरों में जाकर धूप खेलते हैं भगवान को धूप चढ़ते हैं इससे वायुमंडल बड़ा सुगंधमय व स्वच्छ हो जाता है। पर्युषण पर्व के छठवें दिन नगर के नशियां जी करनपुरा लालपुर नया शहर कटरा चौगुजी सराय शेख कुनैहरा छपैटी सहित सभी जैन मंदिरों में भगवान शीतल नाथ की और संयम धर्म की पूजा धूमधाम से की गई प्रातः काल से ही भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर पीत-पत्र धारण करके भगवान को अर्घ्य समर्पण किया।