पुलिस ने तीन लोगों को गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया
मौदहा। लम्बे समय से गांजा, शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के लिए प्रसिद्ध रहा मौदहा अब पुलिस की सख्ती के चलते क्षेत्र के तस्करों ने बिंवार थानाक्षेत्र का रास्ता पकड़ लिया है। कुछ समय पहले एक ट्रक में गांजा की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, तो वहीं शनिवार देर रात बिंवार पुलिस ने एक कार से 90 किलो गांजा और तमंचा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार देर रात बिंवार पुलिस वारंटी और वांछित अभियुक्तों की तलाश के साथ ही क्षेत्र की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भ्रमण कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ललपुरा की ओर से यूपी 78 सीएम 5253 नंबर की प्लेट लगी फोर व्हीलर गाड़ी आ रही है। जिसमें कुछ नशीला पदार्थ होने का पूरा अनुमान है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रास्ते पर बैरीकेड कर पुलिस की गाड़ी भी तिरछी लगा दी, लेकिन गाड़ी चालक ने स्थिति को भांपते हुए उसे दूसरी दिशा में मोड़ दी और भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने अमित शिवहरे, दीपक शिवहरे निवासी छानी थाना बिंवार और थाना सिसोलर गांव निवासी ब्रजराज यादव को गिरफ्तार कर लिया और उनमें से एक के पास तमंचा तथा गाड़ी से करीब नब्बे किलो गांजा बरामद किया है। सीओ विवेक यादव ने कहा कि अनुमानित लागत करीब 20 लाख रुपये है। पकडे गए तीनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट तथा औषधि प्रशासन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।