गणेश पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

हमीरपुर।गणेश उत्सव पर सजाए गए पंडालों में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। वहीं शाम को होने वाली आरती में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार की रात मुख्यालय के गौरा देवी नई बस्ती मोहल्ला स्थित गणेश पंडाल में आए कलाकारों ने शिव पार्वती समेत अन्य झाकियां प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गणेश उत्सव को लेकर मुख्यालय समेत जिलेभर के कुल 21 स्थानों में गणेश पंडाल सजाए गए हैं। मुख्यालय के चार स्थानों में गणपति महाराज की प्रतिमा स्थापित कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यालय के रमेड़ी मोहल्ला स्थित गणेश पंडाल में होने वाले आरती में सैकड़ों की संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। गौरा देवी नई बस्ती मोहल्ले में जागरण कार्यक्रम हुआ और बाहर से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, सांई बाबा समेत अन्य झांकियां प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन पंकज सिंह भदौरिया ने किया। वहीं मेरापुर स्थित गणेश पंडाल में महिलाओं ने ढोलक की थाप और मंजीरे के साथ भजन कीर्तन गाकर गणपति महाराज को याद किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.