संचारी रोगों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कराई फागिंग 

न्यूज़ वाणी

व्यूरो संजीव शर्मा

बीमारियों से बचाव हेतु मच्छरों की रोकथाम बेहद जरूरी : शरद बाजपेयी 

न्यूज वाणी इटावा वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने संचारी रोगों की रोकथाम हेतु 10 दिन के अंदर लगातार दो बार कराई फागिंग, हर बार की भाँति स्वयं साथ जाकर छोटी-बड़ी दोनों मशीनों से नगर के विभिन्न मुहल्लों में कराई फागिंग।
इटावा संचारी रोगों की रोकथाम एवं मच्छरों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने 16 सितम्बर को व कल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर पिछले 10 दिनों के अंदर लगातार दो बार शहर के विभिन्न मुहल्लों में छोटी-बड़ी दोनों मशीनों से हमेशा की तरह स्वयं साथ जाकर दवा का छिडकाव कराया, उन्होंने वैरुन पंसारी टोला, राजागंज, चौखर कुआँ, राजागंज हाता, सी.ओ.आफिस व चौराहा, गाड़ीपुरा चूड़ी बाजार, लालपुरा आंशिक, उझैदी, शाहगंज, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, पचराहा, छैराहा, हुईगंज, कुंज गली, गंज जबर सिंह, कुंज फाटक, रंगरेजन टोला आदि मुहल्लों में फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि हम सभी को बहुत सतर्क रहते हुए संचारी रोगों से अपना बचाव करना है एवं मच्छरों से फैलने वाली गम्भीर बीमारियों के प्रति सजग होगा। शरद बाजपेयी ने कहा कि मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसलिए मच्छरों की रोकथाम बहुत आवश्यक है इसलिए सघन तरीके से फागिंग मशीन से दवा का छिडकाव कराया है और आगे भी दवा का छिड़काव होता रहेगा, उन्होंने कहा कि मच्छरों की रोकथाम हेतु निरंतर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है और निरंतर आगे भी लगातार एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जाएगा, हम सभी को अपनी जिम्मेदारी सुरक्षित करनी होगी और अपना पूरा सहयोग देना होगा और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा। इस अवसर पर नगर पालिका फागिंग ओपरेटर ओवैस, अशोक दुबे, चंद्र प्रकाश दुबे, पंकज बाजपेयी, अशोक कुमार मिश्रा, बिल्लू गुप्ता, कृष्ण कुमार दीक्षित, मुकेश शुक्ला, अशोक कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, रमेश यादव, लाल जी दिवाकर, दिनेश दिवाकर, राहुल,राजेश दिवाकर, विकास राजपूत, राकेश कुमार आदि सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.