फतेहपुर । बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स(मध्यान्ह भोजन योजना)एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स(निपुण भारत मिशन)के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य शेष बचे है उनको पूरा कराया जाय। साथ ही बालक व बालिका यूरिनल से समस्त परिषदीय विद्यालयों को शत प्रतिशत संतृप्त कराया जाय और रिपोर्ट से अवगत कराए। समय समय पर परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया जाय जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता पर निखार आ सके। उन्होंने अधिकारियो द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों का प्रेजेंटेशन देखा और कहा कि जो कमियां पाई गई है उनको नियमनुसार कार्यवाही करके पूरा कराया जाय। परिषदीय विद्यालयों में जिन अभिभावकों कें बैंक खाते आधार सीडिंग से छूटे है साथ ही जिन बच्चों का आधार कार्ड बनना शेष रह गया को पूरा कराया जाय। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवनों का निर्माण के लिए 10 भवन लोक निर्माण विभाग व 15 भवन आरईएस कार्यदाई संस्था को निर्माण हेतु दिए गए है, जिन भवनों में अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है जल्द से कार्य शुरू कराते गुणवत्तापूर्ण , चरणबद्ध तरीके से कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डीसी मनरेगा, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।