पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का शुभारम्भ

फतेहपुर। नित्या पांडे, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीम के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर में 26 से 30 तक पराविधिक स्वयं सेवको का (एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण एवं चार दिवसीय मूलभूत प्रशिक्षण) इस प्रकार कुल पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम शुभारम्भ आज मंगलवार को नई बिल्डिंग के मीटिंग हाल, जनपद न्यायालय परिसर में किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यकम में नित्या पाण्डेय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवकान्त त्रिपाठी, अपर जिला जज (सेवानिवृत्त) अतर सिंह, वरिष्ठ मध्यस्थ अधिवक्ता प्रेम कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता मणि प्रकाश दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जन कल्याण महासमिति एन०जी०ओ० के अध्यक्ष बी०पी० पाण्डेय द्वारा नवचयनित समस्त पराविधिक स्वयं सेवको को विभिन्न विषयो पर विधिक जानकारी से अवगत कराया गया एवं पराविधिक स्वयं सेवको उनके कार्यों को एवं आम जनमानस के अधिकारो के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.